प्रोसेसर में गीगाहर्टज , नैनोमीटर , और कोर क्या होता है – आप सब तो जानते ही हैं कि आज का समय पूरी तरीके से आधुनिक बन गया और आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसे मोबाइल फोन चलाना नहीं आता हो । आज के समय में लगभग सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते ही हैं । आज के समय में लगभग सभी कार्य मोबाइल फोन के जरिए होने लगे हैं , और मोबाइल फोन में भी लोगों के जीवन को काफी सुविधाजनक और आसान बना दिया है। लेकिन स्मार्टफोन से जुड़ी हुई बहुत से ऐसे बातें होती हैं जो कि ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं जैसे कि स्मार्टफोन प्रोसेसर, गीगाहर्टज , नैनोमीटर , कोर , इत्यादि।
यदि आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहें , क्योंकि आज हम आपको अपने आर्टिकल के अंतर्गत प्रोसेसर में गीगाहर्टज , नैनोमीटर , और कोर क्या होता है इसके बारे में जानकारी देंगे । तो चलिए इस विषय के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
स्मार्टफोन प्रोसेसर क्या होता है:-
आप सब जब स्मार्टफोन चलाते हैं तो उसकी स्पीड और मल्टी टास्किंग पर जरूर ध्यान देते हैं, तो स्मार्टफोन का यही स्पीड और मल्टी टास्किंग लेवल स्मार्टफोन प्रोसेसर पर ही निर्भर करता है। और किसी भी स्मार्टफोन प्रोसेसर के परफॉर्मेंस का अनुमान जीजा हार्ड नैनोमीटर और कोर के फॉम में लगाया जाता है ।
जिस तरह से सीपीयू कंप्यूटर का ब्रेन होता है ठीक इसी तरह से स्मार्टफोन का ब्रेन प्रोसेसर होता है क्योंकि प्रोसेसर ही फोन के अंतर्गत होने वाली सारी एक्टिविटी को कंट्रोल करने का कार्य करता है। प्रोसेसर इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के माध्यम से कार्य करता है और यह एक तरह का चिप होता है।
Read More – एयर कंडीशनर का आविष्कार किसने किया था
गीगाहर्टज क्या होता है:-
गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर की स्पीड को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है , इसे प्रोसेसर की स्पीड भी कहा जाता है , क्योंकि गीगाहर्टज के मदद से प्रोसेसर कार्य करता है । प्रोसेसर के अंदर एक घड़ी होती है और वह घड़ी एक सेकंड में जितनी बार घूमती है उसे क्लॉक स्पीड कहा जाता है , और इसी स्पीड को मापने के लिए गीगा हर्ट्ज का इस्तेमाल किया जाता है जो कि इस स्पीड की यूनिट होती है। प्रोसेसर की एक हर्टज की क्षमता क्लॉक स्पीड एक राउंड प्रति सेकंड मानी जाती है।
प्रोसेसर की स्पीड 1 GHz होने का मतलब यह है कि वह 1 सेकंड में 100 करोड बार कार्य करेगा , और प्रोसेसर की स्पीड 2 GHz होने का मतलब यह है कि वह 1 सेकंड में 200 करोड बार कार्य करेगा । तो आपको इससे समझ में आ ही रहा होगा कि स्मार्टफोन के प्रोसेसर में जितना ज्यादा गीगाहर्टज होगा तो स्मार्ट फोन की स्पीड उतनी ही ज्यादा होगी।
1GHz – 1000 MHz
1000MHz – 1000000 KHz
1000000KHz – 1000000000Hz
मोबाइल प्रोसेसर में नैनोमीटर क्या होता है:-
किसी भी मोबाइल प्रोसेसर को बनाने से पहले उसका आर्किटेक्चर डिजाइन किया जाता है, इसके साथ ही साथ उस प्रोसेसर को बनाने के लिए बहुत सारे ट्रांजिस्टर का भी इस्तेमाल किया जाता है, और इन ट्रांसिस्टर का जो साइज होता है उसे ही नैनोमीटर में नापा जाता है। किसी भी मोबाइल फोन के प्रोसेसर मे जो टेक्नोलॉजी नैनोमीटर के फॉर्म में होता है तो वही प्रोसेसर में लगे ट्रांजिस्टर की साइज बताता है। और प्रोसेसर में लगे ट्रांजिस्टर का साइज जितना कम नैनोमीटर में होता है , तो प्रोसेसर उतना ही अच्छा व तेजी से वर्क करता है। इसके साथ ही साथ यह बहुत कम पावर खपत करता है , और काम भी बहुत अच्छा करता है।
मोबाइल प्रोसेसर में कोर क्या होता है:-
मोबाइल प्रोसेसर में लगे हुए कोर के माध्यम से ही मोबाइल फोन की स्पीड और उसकी मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस के बारे में पता चलता है। एक मोबाइल प्रोसेसर में जितना ज्यादा कोर लगा होगा उसका स्पीड और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस भी उतना ही अच्छा होगा , क्योंकि कोर के माध्यम से ही कंप्यूटर की क्षमता दर्शाई जाती है । यदि किसी भी मोबाइल फोन में सिर्फ एक कोर लगा होगा तो मोबाइल फोन एक समय में केवल एक ही कार्य कर पाएगा और यदि किसी भी मोबाइल फोन में दो कोर लगा होगा तो वह मोबाइल फोन एक समय में केवल दो ही कार्य कर पाएगा ।
इसीलिए आज के समय में किसी भी मोबाइल फोन में मल्टी टास्किंग करने के लिए बहुत सारे कोर का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके कारण मोबाइल फोन की स्पीड और मल्टी टास्किंग परफॉर्मेंस बढ़ जाती है।